Patan (Medininagar) : पाटन प्रखंड के लोई गांव स्थित लघु केंद्र में सोमवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में सीडीपीओ डॉ अमित कुमार झा, मुखिया रंजीत कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इस अवसर पर सहायिका के रूप में संगीता देवी का चयन किया गया. मुखिया व सीडीपीओ ने संगीता देवी को सहायिका का प्रमाणपत्र सौंपा.
वहीं, आरेदना लघु केंद्र में सहायिका के लिए 3 आवेदन आए थे. जांच में एक आवेदन जागोडीह निवासी का मिला. इसके चलते यहां सहायिका का चयन स्थगित कर दिया गया. ग्रामसभा में कल्याण पदाधिकारी अजीत मिश्रा, अभय गिरी, सुरेश यादव, महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पलामू: पाटन बीडीओ ने किया किशनपुर ओपी का निरीक्षण
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest