Medininagar: राज्य के सभी पंचायतों को क्रियाशील बनाने, पंचायत सचिवालय को गतिशील सेवा प्रदान करने वाले हब के रूप में तैयार करने के लिए विभाग द्वारा कई योजनाओं की शुरू की गई हैं. पंचायत सचिवालय को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए एकीकृत केंद्र के रूप में विकसित किए जाने का लक्ष्य है. उक्त कार्यो के संचालन के लिए पूर्व से पंचायत में कार्यरत पंचायत स्वयंसेवक को ही पंचायत सहायक के रूप में चयनित किए जाने का प्रावधान है. इसके तहत पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पांडू बीडीओ रणबीर कुमार ने चिठ्ठी जारी कर ग्रामसभा के माध्यम से पंचायत सहायकों का चयन कराया. वहीं प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने पंचायत स्वयंसेवक से पंचायत सहायक के रूप में चयन किए जाने पर झारखंड सरकार एंव पांडू बीडीओ को बधाई दी. कहा कि अब पंचायत स्तर पर होने वाली हर सरकारी योजना जरूरतमंदों तक पहुंचेगी. किसी को ब्लॉक की चक्कर नहीं काटनी पड़ेगी. मुसीखाप पंचायत में ग्रामसभा कर रहे पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत सचिवालय को पंचायत सहायक के रूप में चार कर्मी मिल जाने से कार्य में तेजी आएगी. मौके पर पंचायत के मुखिया रुखसाना बीबी, पंचायत समिति सदस्य प्रवेश साव, वार्ड सदस्य राजू शर्मा, श्रीराम गुप्ता, ज्यायुल हक़, अशोक रवी, सतबीर सिंह, पंचायत सहायक अंजू देवी, पंकज पांडेय, खुशबू कुमारी, रसीदा खातून के अलावे कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम
मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: पांडू प्रखंड में पंचायत सहायकों का चयन

Leave a Comment