Search

पलामू : पांकी से सात उग्रवादी समर्थक गिरफ्तार, जेल भेजे गये

Medininagar (Palamu) : पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव से सात उग्रवादी समर्थकों को पांकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिफ्तार उग्रवादी समर्थकों की पहचान बुधराम सिंह उर्फ गुड्डू (पिता मुनीब सिंह ग्राम खजूरी), अशोक सिंह (पिता बलदेव सिंह ग्राम मतुली), प्रदीप सिंह उर्फ मझिला (पिता विश्वनाथ सिंह ग्राम खजूरी), प्रवीण लोहरा (पिता जोगन लोहरा ग्राम झगरुडीह), सद्दाम अंसारी (पिता हदीश मियां ग्राम खजूरी), चंद्रदेव कुमार सिंह उर्फ गाडू (पिता राजाराम सिंह ग्राम खजूरी), विजय कुमार सिंह उर्फ छोटू (ग्राम खजूरी) हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि ये सभी लोग उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए काम करते थे. इन लोगों को धारा 147/186/212 तथा 17सी एल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp