Medininagar : चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चैनपुर थाना कांड संख्या 194/2025 के मुख्य आरोपी कुदागा के रहने वाले अनीस अंसारी के पुत्र शमशेर अंसारी (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि जमीन एवं पीने के पानी को लेकर हुए विवाद तथा अपमान का बदला लेने के लिए उसने अपने दादा नेजामुद्दीन अंसारी की कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घर के कमरे से बरामद किया. इस कांड में शमशेर अंसारी की माता सीमा बीबी व बहन शबनम खातून को आठ तारीख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
Leave a Comment