Search

पलामूः गीत ‘रुक-रुक परदेशी पलामू जिला देख ले’ की मनी रजत जयंती

कवि हरिवंश प्रभात व गायिका मेघा श्रीराम सम्मानित

Medininagar :  गीत ‘रुक-रुक परदेशी पलामू जिला देख ले’ की रचना के 25 वर्ष पूरे होने पर मेदिनीनगर में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गीत के रचयिता एवं राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कवि हरिवंश प्रभात व गीत को मधुर स्वर देने वाली बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन को सम्मानित किया गया. साथ ही कवि का 77वां जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया.


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रमेश चंचल, वरिष्ठ कवि रविशंकर पाण्डेय, विजयानंद सरस्वती, अधिवक्ता बलराम तिवारी, गीतकार हरिवंश प्रभात, परिमल प्रवाह के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी व संस्थापक अध्यक्ष डा. विजय प्रसाद शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया.


डॉ. रमेश चंचल ने कहा कि “पलामू जिला देख ले” गीत ने जिले की पहचान देशभर में बनाई है. इस गीत में पलामू की आत्मा बसती है. रविशंकर पाण्डेय ने इसे कालजयी रचना बताया. बलराम तिवारी ने कहा कि इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. सभाध्यक्ष विजयानंद सरस्वती ने कहा कि “पलामू की बोली में बसी इस मिठास को मेघा श्रीराम डाल्टन ने अपने स्वर से अमर कर दिया.

मेघा ने गीत पेश कर मोहा मन


कार्यक्रम के दौरान गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन ने यह गीत गाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि यह गीत उन्होंने असम, मेघालय और मणिपुर तक में गाया है. वहां भी इसे अपार स्नेह मिला. कवि हरिवंश प्रभात ने गीत को मिले जनस्नेह और मेघा श्रीराम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गीत पलामू की सच्ची तस्वीर पेश करता है.


कवि को मिली जन्मदिन की शुभकामनाएं


समारोह में कवि हरिवंश की पत्नी शोभा दुबे ने उनकी कविता सुनाकर माहौल को भावुक कर दिया. सोमनाथ तिवारी, अशोक मिश्र, घनश्याम दूबे, आशुतोष प्रभात, गीता देवी, अर्णव आदर्श, परिणीती आदर्श, सुधीर दूबे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे. सभी ने कवि हरिवंश प्रभात को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp