उम्मीदवारों की उम्र 19 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए
ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. लंबाई कम से कम 166.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए. भर्ती अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों को एसआईएसलि आईएसओ- 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पीएफ, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ईएसआई, ग्रुप इन्श्यारेंस, मेडिकल, आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है. भर्ती अधिकारी ने बताया कि इस संबंध अधिक जानकारी के लिए 8521956527 पर संपर्क कर सकते हैं या www.ssciindia.com पर जानकारी हासिल कर सकते हैं. पलामू जिले के ब्लॉक परिसर में भर्ती कैंप का स्थान व तिथि निम्न प्रकार से है 1) चैनपुर ब्लॉक 03/03/25 2) पांकी ब्लॉक 04/03/25 3) पाटन ब्लॉक 05/03/25 4) मनातू ब्लॉक 06/03/25 5) नवाबाजार ब्लॉक 07/03/25 6) तरहसी ब्लॉक 08/03/25 7) रामगढ़ ब्लॉक 10/03/25 8) पिपरा ब्लॉक 11/03/25 9) सतबरवा ब्लॉक 12/03/25 10) लेस्लीगंज ब्लॉक 17/03/25 11) छतरपुर ब्लॉक 18/03/25 12) हुसैनाबाद ब्लॉक 19/03/25 13) मोहम्मदगंज ब्लॉक 20/03/25 14) हरिहरगंज ब्लॉक 21/03/25 15) हैदरनगर ब्लॉक 22/03/25 16) नौडीहा बाजार 24/03/25 17)पांडु ब्लॉक 25/03/25 18)पड़वा मोड ब्लॉक 26/03/25 19) उंटारी रोड ब्लॉक 27/03/25 20) बिश्रामपुर ब्लॉक 28/03/25 21) सदर मेदिनीनगर 29/03/25 इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/bcci-got-angry-on-the-tweet-of-congress-leader-shama-mohammed-who-had-called-rohit-sharma-a-fat-and-bad-captain/">कांग्रेसनेता शमा मोहम्मद के ट्वीट पर बीसीसीआई भड़का, रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान कहा था हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment