Search

पलामू :  बिजली चोरी करते छह धराये, 1.20 लाख रुपये का जुर्माना

Hussainabad/Palamu : बिजली विभाग ने हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते छह लोग पकड़े गए. पकड़े गये सभी लोगों पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत 1.20 लाख जुर्माने के साथ हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी अभियान का नेतृत्व अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह कर रहे थे. इसे भी पढ़ें-उपचुनाव">https://lagatar.in/by-election-section-144-implemented-in-mandar-assembly-constituency-election-related-guidelines-issued/">उपचुनाव

: मांडर विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू, चुनाव संबंधी गाइडलाइन जारी कनीय विद्युत अभियंता  ने बताया गया कि अभियान के दौरान पकड़े गये लोगों पर  दस से 20 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया गया. बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. कनीय विद्युत अभियंता  ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार रुपए से अधिक बकाया है, वे किसी भी कार्य दिवस में अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें.    [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp