Search

पलामू : समाजसेवी फरीद खान हुए सुपुर्द ए खाक

Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला पंचायत निवासी अफ़रोज़ खान उर्फ फॉल्टन खान के पिता समाजसेवी फरीद खान (70) का ह्र्दयगति रुक जाने से सोमवार की शाम निधन हो गया था . मंगलवार को उन्हें देवरी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. उनके जनाजे का नमाज़ हाफिज फ़ज़ल रहमान ने पढाया. उनके जनाजे में बसपा के पूर्व प्रतियाशी शेर अली,  जेएमएम के वरिष्ठ नेता नेहाल असगर,  डॉ. एजाज आलम, ज़ुबैर अहमद, शकील अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुजीब खान, मोजिबुद्दीन खां उर्फ गुड्डु, ज़ुबैर अंसारी, आलमगीर अंसारी,एजाज खान उर्फ पिंटू खान, मोब्बासिर अहमद, सय्यद फ़िरोज़ ,बेलाल मंसूरी, एनसीपी के वरिष्ठ नेता शेख ज़फर, अनीस खान, मो मजहर,पूर्व बसपा ज़िला अध्यक्ष अजय भारती, पूर्व मुखिया रामा शंकर चौधरी, संदीप ठाकुर, मन्नू पांडेय, मनोज भारती, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह चंद्रवंशी, डॉ मन्नान, सदाम कादरी, पिंटू कुमार, सचिन शर्मा, शमशेर खान,  रमेश कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp