Search

पलामू : समाजसेवी पूरन चंद की 101वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Palamu : झारखंड के गांधी कहे जाने वाले पूरन चंद जी की 101वीं जयंती आज पलामू में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पूरन चंद जी के समाजसेवी जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पूरन चंद फाउंडेशन के सचिव एवं पूरन चंद जी के पौत्र अभिजीत कुमार ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की.

 

अभिजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं पूरन चंद जी का पोता हूं. मैं अपने दादा जी के दिखाए मार्ग पर सदैव चलता रहूंगा और समाज सेवा को ही अपना धर्म मानता रहूंगा. हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है. उन्होंने आगे बताया कि पूरन चंद फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पोर्ट्स सेंटर के कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जो उनके दादा जी की प्रेरणा का परिणाम है.

 

इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन महेश प्रसाद, यूथ आइकन अमरदीप कुमार, अंकित कुमार, अमन कुमार, प्रिया कुमारी, विशाल कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे.

 

जनसभा में वक्ताओं ने पूरन चंद जी के आदर्शों और योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाया. उनके समय में प्रारंभ की गई कई योजनाएं जैसे मलय डैम और पूरनचंद सेतु आज भी जनता के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही हैं.

 

पूरन चंद जी की निष्ठा, सरलता और सेवा भाव आज भी पलामू की जनता के दिलों में जीवित हैं. लोग उन्हें आज भी “गरीबों के मसीहा” और “झारखंड के गांधी” के रूप में श्रद्धा से स्मरण करते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp