Medininagar : जिला बल के जवान ओरिया हेंब्रम को पलामू पुलिस लाइन में शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. सलामी के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले के राजगंज स्थित पैतृक गांव रवाना किया गया.
शुक्रवार देर शाम पुलिस लाइन गेट के पास ड्यूटी से लौट रहे जवान ओरिया हेंब्रम गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाए गए थे. सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें एमएमसीएच पहुंचाया. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया. जहां अवर निरीक्षक नागेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जवानों ने सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की.
ओरिया हेंब्रम ने वर्ष 1999 में झारखंड पुलिस सेवा में योगदान दिया था. 2009 से वे पलामू जिले में पदस्थापित थे और मनातू, छत्तरपुर, दंगवार समेत कई थाना क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभाई थी. पिछले चार महीनों से वे पुलिस लाइन में कार्यरत थे.
जवान के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. अंतिम संस्कार हेतु पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से परिजनों को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी गई. शव ग्रहण करने उनके भतीजे और चाचा पहुंचे थे.
श्रद्धांजलि समारोह में एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद, प्रभारी सार्जेंट मेजर सुरेश राम, परिचारी विमल कुमार चंद्रवंशी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जय प्रकाश पूरी, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, सचिव लालू उरांव, केंद्रीय सदस्य मो. इसराइल, अंकेक्षक सुनील कुमार, प्रक्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Comment