Search

पलामूः पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

 

Medininagar : पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के काजरमा गांव से पुलिस ने पिता के कत्ल के आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 21 अगस्त को प्यारे भुइयां की हत्या उसके पुत्र कारू कुमार ने कर दी थी. कारू कुमार नशे में धुत होकर घर आया था. इस पर उसकी मां और पिता के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई. इसी दौरान भुइयां प्यारे ने अपने बेटे को थप्पड़ मार दिया. इससे आक्रोशित होकर कारू ने पिता पर लोहे के सबल से वार कर दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हत्या के बाद आरोपी बेटे ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. वह शव को गांव के बगल में स्थित नदी के किनारे ले गया और जलाने का प्रयास किया. 22 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव पर चोट के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ. जांच में पता चला कि बेटे कारु ने ही प्यारे की हत्या की है.पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया, हत्या में इस्तेमाल सबल और एक रस्सी भी बरामद कर ली. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि आरोपी बेटे को जेल  भेज  दिया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp