Shivashanker Paswan Medininagar : पलामू के संत मरियम आवासीय विद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है. शिक्षा और संस्कार को समावेशित कर चार बच्चों से प्रारंभ हुआ यह विद्यालय झारखंड व बिहार के श्रेष्ठ विद्यालयों की श्रेणी में सुमार होकर पूरे जिले को गौरवान्वित कर रहा है. रांची के एक होटल में आयोजित समारोह में फिल्म स्टार, सोनू सूद ने संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव को सम्मानित किया. यह पुरस्कार शिक्षा, संस्कार, प्रशासनिक व्यवस्था, प्रबंधन, स्वच्छता व सेवा के आधार पर दिया गया. समारोह में अविनाश देव ने कहा कि उनके स्कूल को बेहतर शिक्षा के लिए पुरस्कार मिलते रहे हैं. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे अखबार के नजर में एक बार फिर अग्रणी पंक्ति में शामिल होना विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को यह उपलब्धि प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों की बेहतर शिक्षा व बच्चों की मेहतनत का परिणाम है. इसके लिए उन्होंने बच्चों के अभिभावकों का भी आभार जताया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के प्रति कृतसंकल्प है. यह भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-laid-the-foundation-stone-of-projects-worth-rs-558-crore-in-begusarai/">नीतीश
ने बेगूसराय में 558 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
पलामू : संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन को सोनू सूद ने किया सम्मानित

Leave a Comment