Palamu : पलामू के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार अंजू सिंह ने आज मंगलवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि विश्रामपुर में परिवर्तन की बयार बह रही है. सपा को जनसमर्थन मिल रहा है. मतदाता उन्हें जिताने के लिए आगे आने लगे हैं. अंजू सिंह ने कहा कि जब वह जीत कर आएंगी, तो क्षेत्र की जनता के विकास एवं उनके स्वावलंबन के लिए वृहत रूप से कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर लोग कृषि पर अपना जीवन-बसर कर रहे हैं.
सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा
अजू सिंह ने कहा कि तकनीक आधारित खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा. इससे किसानों के खेतों को पानी मिल सकेगा वह अनाज का अधिक उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. अंजू सिंह ने कहा कि विश्रामपुर क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी दूर की जायेगी. उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के दिशा में कार्य किया जाएगा. अंजू सिंह ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शंखा, टोना, निमिया, लड़ंगाहा, विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में सपा नेताओं के सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.