Search

पलामू एसपी ने पत्रकार के पुत्र को पढ़ने के लिए दिया स्मार्टफोन

Medininagar (Palamu): पलामू एसपी चन्दन सिन्हा और उनकी पत्नी ने सोमवार को पलामू के एक पत्रकार के पुत्र को ऑनलाइन क्लास करने के लिए स्मार्टफ़ोन दिया. जानकारी के अनुसार विश्रामपुर के एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के पुत्र को स्मार्टफ़ोन नहीं रहने के कारण ऑनलाइन क्लास करने में दिक्कत आ रही थी. समाचारपत्र में पत्रकार मोबाइल लेने से वंचित हैं, यह खबर पढते ही वे गंभीर हो गये. उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर बुलाकर उक्त पत्रकार के बेटे को नया स्मार्टफ़ोन एवं गिफ्ट स्वरूप मिठाई दिया. साथ ही उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें-  CoWIN">https://lagatar.in/there-will-be-change-in-cowin-portal-modis-picture-will-be-removed-from-the-certificate-in-the-election-states/">CoWIN

पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर         

बेहतर भविष्य की कामना की

मौके पर पलामू एसपी और उनकी पत्नी ने पत्रकार के बेटे की बेहतर भविष्य की कामना की. पत्रकार के बेटे को एसपी आवास पहुंचाने में टीओपी टू के जवान मुकेश कुमार सिंह का अहम योगदान रहा. जवान पैदल पत्रकार और उनके पुत्र को पुलिस आवास पर पहुंचाया. फिर वापस रेलवे स्टेशन पहुंचाया. पलामू पुलिस अधीक्षक के इस सामाजिक कार्य पर जिले के कई पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें-  खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp