Search

पलामू :  एसपी ने 10 छात्राओं को दिये स्मार्टफोन, ऑनलाइन क्लास में मिलेगी मदद

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सामर्थ्यवान लोगों से अपना पुराना मोबाइल और टैबलेट दान करने की अपील की. श्री सिन्हा ने सोमवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया.पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी ने 10 छात्राओं को  मोबाइल उपलब्ध कराया. इसे भी पढ़ें-BJP">https://lagatar.in/bjps-big-union-minister-sp-singh-baghel-will-contest-against-akhilesh/">BJP

का बड़ा दांव, अखिलेश के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल लड़ेंगे चुनाव

खूब मन लगाकर पढ़े

इस दौरान एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी छात्राओं से परिचय प्राप्त किया, साथ ही सभी से भविष्य को सुंदर बनाने के लिये लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने की बात कही.उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इसलिए खूब मन लगाकर पढ़े. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-technical-manager-gave-information-about-the-plans-in-the-farmers-seminar/">निरसा

:  किसान संगोष्ठी में तकनीकी प्रबंधक ने दी योजनाओं की जानकारी

अपील का दिखने लगा असर

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का पढ़ाई मोबाइल के अभाव में बाधित नहीं हो, इसे लेकर एसपी ने लोगों से पुराने,नये मोबाइल और लैपटॉप दान करने की अपील के बाद इसका असर भी  दिखने लगा है.अबतक श्याम स्टोर, विजय स्टोर,सूचित मिलियम्स छत्तरपुर,मोहम्मद गोल्डेन हरिहरगंज और चैनपुर के गंगा कंस्ट्रक्शन द्वारा एसपी को बच्चों की पढ़ाई के लिये मोबाइल समर्पित किया है. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/khunti-police-solved-female-murder-case/">खूंटी

पुलिस ने सुलझाई अज्ञात महिला हत्या की गुत्थी, पांच गिरफ्तार

गरीबी मेरी मजबूरी नहीं ताकत बनेगी : संजना

संत मरियम स्कूल 8वीं की छात्रा संजना कुमारी ने मोबाइल मिलने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब गरीबी मेरी मजबूरी नहीं ताकत बनेगी.मोबाइल नहीं रहने के कारण मैं काफी परेशान थी कि कोरोना काल में मैं पढ़ाई कैसे करूंगी, लेकिन मेरी यह समस्या अब एसपी सर ने खत्म कर दी है.संजना कुमारी ने कहा कि मैं भी पढ़ लिखकर सिविल सर्विसेज की तरफ जाना चाहती हूं.इसी तरह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से आयी छात्रा चांदनी कुमारी ने कहा कि मोबाइल नहीं रहने के कारण लॉकडाउन के दौरान अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हो पायी थी, जिसका बहुत अफसोस हुआ. लेकिन अब आगे ऐसा कुछ नहीं होगा.मोबाइल मिलने के बाद सभी छात्राएं एसपी श्री सिन्हा को एक सुर में धन्यवाद देती नजर आयी.इस दौरान कई छात्राएं भावुक भी हो गयी. इसे भी पढ़ें-विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-elections-election-commission-relaxes-1000-people-will-be-able-to-attend-public-meeting/">विधानसभा

चुनाव : चुनाव आयोग ने दी ढील, जनसभा में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग  

पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कालिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका

मोबाइल प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं आर्थिक रुप से कमजोर पृष्ठभूमि की है.इनमें कुछ के पिता मजदूरी तो कुछ के पिता ढोलक मरम्मत कर अपनी जीविका चलातें हैं. कार्यक्रम के पश्चात एसपी ने छात्राओं एवं उनके परिजनों के साथ लंच भी किया.छात्राओं से संपर्क स्थापित करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कालिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.कार्यक्रम में कस्तूरबा की छात्रा ने पुलिस अधीक्षक से विद्यालय में अंग्रेजी भाषा के शिक्षक की पदस्थापना करने के लिये अनुरोध भी किया. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp