Search

पलामू: एसपी ने किया शहीद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

Manish Kumar Medininagar (Palamu): पलामू पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा एवं विधायक पुष्पा देवी बुधवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के बारा ग्राम पहुंचे. उन्होंने बारा में शहीद मोहन कुमार नीरज के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार भी मौजूद थे. एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस धरती के पुत्र शहीद मोहन कुमार नीरज नहीं रहे. देश की रक्षा करते हुए वे भारत मां की गोद में सो गए. उन्होंने कहा कि जो कफ़न में लेट कर मरते हैं उसका सम्मान कुछ और है और जो तिरंगे में लेट कर मरते है उनका सम्मान कुछ और है. इसे भी पढ़ें-  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-a-crook-running-away-by-snatching-mobile-from-shopkeeper-in-telco-people-beat-him-fiercely/">जमशेदपुर:

टेल्को में दुकानदार से मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश पकड़ाया, लोगों ने जमकर पीटा         
इस मौके पर पलामू एसपी ने शहीद मोहन की मां देवकलिया कुंवर को उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर राजद ज़िला युवा अध्यक्ष फैजुल हक, लवलेश प्रसाद यादव, पुलिस निरीक्षक वीर सिंह मुंडा, नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, मुखिया उषा देवी, रौशन कुमार सिंह और जीतू कुमार भारती समेत शहीद की पत्नी और पुत्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   मोरहाबादी">https://lagatar.in/holi-will-be-dull-for-the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-only-30-percent-of-the-shops-could-be-shifted/">मोरहाबादी

के फुटपाथ दुकानदारों की फीकी रहेगी होली, 30 प्रतिशत दुकानें ही हो पायी शिफ्ट        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp