Search

नक्सल क्षेत्रों के लिए सैट जैसा विशेष बल होगा तैयार

Ranchi: लातेहार, पलामू और गढवा के नक्सल क्षेत्रों के लिए सैट जैसे विशेष बल को तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि बुधवार को पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में पलामू, गढ़वा और लातेहार के वर्तमान नक्सल परिदृश्य के परिप्रेक्ष्य में समीक्षा हुई. बैठक में नक्सल गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने और नक्सलवाद का जड़ से उन्मूलन करने एवं समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य चर्चा हुई.
बैठक में नक्सल क्षेत्रों के लिए सैट जैसे विशेष बल तैयार करने को लेकर चर्चा हुई. इन बलों को जंगलवार फेयर और अन्य संस्थानो द्वारा सीआईएटी का प्रशिक्षण देना. खुफिया तंत्र मजबूत करना, स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र बनाना, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर चर्चा हुई.
बैठक में इसके अलावा नक्सल प्रभावित ग्रामों से सही जानकारी इकट्ठा करना, पुलिस और जनता के बीच विश्वास बनाना, पुलिस को सिर्फ डर का नहीं, सहयोग और सुरक्षा का प्रतीक बनाना, जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/attack-on-modi-government-in-congresss-national-convention-kharge-raised-issues-of-evm-fake-voter-list-monopoly-in-economy-sc-st-reservation-american-tariff/">कांग्रेस

के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार पर हमला, EVM, फर्जी वोटर लिस्ट, अर्थव्यवस्था में monopoly, SC, ST आरक्षण, अमेरिकी Tariff का मुद्दा उठाया खड़गे ने
Follow us on WhatsApp