Search

पलामू : MMCH से कैदी के फरार होने के मामले में तीन पुलिस कर्मी निलंबित

Palamu :  मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) के कैदी वार्ड से हत्याा आरोपी ऋषिकेश दुबे के फरार होने के मामले में एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई की है. इस मामले में एसपी ने तीन पुलिस जवानों को निलंबित किया है. सभी पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. तीनों जवानों के निलंबन के बाद कैदी वार्ड की सुरक्षा में नये जवानों को तैनात किया गया है.

सात फरवरी को कैदी वार्ड से फरार हो गया था ऋषिकेश दुबे 

बता दें कि ऋषिकेश दुबे सात फरवरी को कैदी वार्ड से फरार हो गया था. इसके बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था. इस जांच रिपोर्ट में तीनों जवानों की लापरवाही उजागर हुई. जिसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों जवानों के निलंबित कर दिया. बता दें कि एसपी ने गुरुवार को कैदी वार्ड का जायजा भी लिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp