Search

पलामू : विश्रामपुर विधानसभा की स्थिति 1980 से अब तक ज्यों की त्यों - समाजसेवी परशुराम

Palamu : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी परशुराम पांडेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र का स्थिति साल 1980 से अब तक ज्यों की त्यों बनी हुई है. इस क्षेत्र के विधाय़क सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करते है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ऐसे लोगों को क्षेत्र में बतौर जनप्रतिनिधि बने रहने का अधिकार नहीं. अब विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जाग गई है. इस बार परिवर्तन होगा इसके लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. साथ ही लोगों का अपार समर्थन भी मिल रहा है. इसे भी पढ़ें - छठ">https://lagatar.in/chhath-mahaparv-young-businessmen-association-phusro-distributed-pumpkin/">छठ

महापर्व : युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने किया कद्दू वितरण

आज भी गांव की सड़के मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है

इस विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं की एक बड़ी फौज तैयार हो गयी है. उन्हें रोजगार से जोड़ने का कोई काम नहीं किया जा रहा है. यह क्षेत्र में सड़क के मामले में काफी पिछड़ा है. इस क्षेत्र का गांव आज भी मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है. ऐसे में विकास का ढिंढोरा पीटने वाले जनप्रतिनिधियों से आगे आकर लड़ना होगा. हम कृषि के क्षेत्र में भी काफी पिछड़े हुए हैं. यहां कई नदी नाले बहती है जिसमें सालों भर पानी भरी रहती है. इस पर बांध बनाकर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है. लेकिन किसी ने आगे बढ़कर कार्य करना नहीं चाहा. क्षेत्र की कौरव, बांकी, झांझी आदि कई नदियों पर बांध बनवाई जाएगी. इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन भी किया जाएगा. विश्रामपुर अनुमंडल बनने की सारी प्रक्रिया पूरी करती है. इसके लिए भी आंदोलन होगा. इसे भी पढ़ें -छठ">https://lagatar.in/ndrf-will-be-deployed-at-4-places-in-city-on-day-chhath-festival/">छठ

महापर्व पर शहर में 4 घाटों पर तैनात रहेगी NDRF, टीम ने हटिया डैम का जलस्तर मापा

परशुराम पांडेय ब्रह्मोरिया गांव के रहने वाले हैं.

बता दें कि परशुराम पांडेय विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है. इन्होंने लोगों की सेवा में किसी भी तरह की परेशानी आड़े ना आए इन्होंने जीवन भर अविवाहित रहने का भी निर्णय लिया. आज भी वे निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें -उलीडीह">https://lagatar.in/ulidih-in-the-dispute-of-kali-puja-the-sellers-of-brown-sugar-beat-them-up/">उलीडीह

: काली पूजा के विवाद में ब्रॉउन शुगर बेचने वालों ने कर दी पिटाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp