Search

पलामू : बोलेरो और चेचिस ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 बच्चे की मौत, 6 की हालत गंभीर

Palamu : जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र स्थित रजडेरवा में बोलेरो और चेचिस ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में बोलेरो में सवार दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बोलेरो के पचखड़े उड़ गये हैं.  घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मेदनीनगर एमएनसीएस भेजा गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सभी को रिम्स रेफर कर दिया है. (पढ़ें, ‘हुक्मरान">https://lagatar.in/bahujan-samaj-engaged-in-campaign-to-become-hukmran-samaj-mayawati/">‘हुक्मरान

समाज’ बनने के अभियान में जुटे बहुजन समाज : मायावती)

छेका समारोह से लौट रहे थे गुमला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-4-copy-5.jpg"

alt="" width="734" height="407" /> घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोलेरो में सवार सभी लोग गुमला के रहने वाले हैं. सभी लोग छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से छेका समारोह में शामिल होकर वापस गुमला लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 75 पर बोलेरो और चेचिस ट्रक की आपस में भिड़त हो गयी. जिसमें बोलेरो में सवार दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं 6 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. इसे भी पढ़ें : साउथ">https://lagatar.in/south-african-cricketer-david-millers-close-friend-dies-emotional-note-written-for-the-girl-from-ranchi/">साउथ

अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की करीबी का निधन, रांची से बच्ची के लिए लिखा इमोशनल नोट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp