Search

पलामूः अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की सूची एक हफ्ते में सौंपें-डीसी

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश Medininagar : पलामू डीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की. समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जीतेंद्र यादव से जनवरी से मार्च तक हुईं सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली. डीटीओ ने बताया कि जनवरी से मार्च के बीच कुल 89 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 68 लोगों की मौत हुई और 66 लोग घायल हुए. डीसी ने सभी सीओ व थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की सूची एक सप्ताह में सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसे स्थानों पर रंबल स्ट्रिप व रिफ्लेक्टिव टेप लगाने पर बल दिया. बैठक में डीसी ने ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण, सड़क जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एनएचएआई के प्रतिनिधि को फोर लेन सड़क निर्माण के तहत इंटरसेक्शन रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया. सभी सीओ व थाना प्रभारी को 108 एंबुलेंस का नंबर रखने की बात कही. सभी एसडीओ को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किये जाने वाले अस्पतालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी रिष्मा रमेशन, जिला परिवहन पदाधिकारी जीतेंद्र यादव समेत सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/water-in-1752-places-in-all-districts-of-jharkhand-is-not-potable/">झारखंड

के सभी जिलों में 1752 जगहों का पानी पीने लायक नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp