Medininagar : पलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा व प्रिंस खान के गठजोड़ से जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना का खुलासा किया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों अपराधी अब एक साथ मिलकर नेटवर्क चला रहे हैं. उनके निर्देश पर सिंगरा व चियांकी क्षेत्र में NHAI के फोरलेन निर्माण कार्यस्थल पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमित चौधरी, आकाश शुक्ला, कौशल पासवान, नीरज चंद्रवंशी, छोटन पासवान, अख्तर अंसारी, अविनाश गिरि ल बॉबी कुमार शामिल हैं. ये सभी रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करने की तैयारी में थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो कट्टा, चार मैगजीन, एक जिंदा गोली, कई मोबाइल फोन, तीन बाइक व दहशत फैलाने के लिए उपयोग किया जाने वाला धमकी भरा पर्चा बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमित चौधरी, आकाश शुक्ला, बॉबी कुमार व नीरज चंद्रवंशी पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद वे दोबारा आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वर्तमान में सुजीत सिन्हा गैंग की गतिविधियां ‘कुबेर’ नाम से संचालित की जा रही हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित चौधरी सुजीत सिन्हा व प्रिंस खान के सीधे संपर्क में था, जबकि अन्य आरोपी प्रिंस खान के लिए काम कर रहे थे. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अमित चौधरी, आकाश शुक्ला, नीरज चंद्रवंशी व छोटन पासवान उर्फ एलेक्स पीहू पहले मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में एक साथ बंद थे.
एसपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा द्वारा घटना को अंजाम दिलवाने के बाद अमित चौधरी को मलेशिया भेजने की योजना बनाई गई थी, लेकिन पुलिस की समय पर कार्रवाई से पूरी साजिश विफल हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment