Search

पलामू : राधाकृष्ण के मंत्री बनने पर समर्थकों ने की आतिशबाजी

Patan (Medininagar) : राधाकृष्ण किशोर उर्फ चुन्नू राम को झारखंड सरकार में मंत्री बनाए जाने पर पाटन प्रखंड के किशनपुर बाजार मेराल में समर्थकों ने आतिशबाजी की.  मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. मौके पर राजकुमार गुप्ता, राम लखन कश्यप, सुबोधसिंह ,शैलेश सिंह ,विनय उपाध्याय ,बीरबल भुइया,समेत कई लोग मौजूद थे. उधर पाटन में अशोक सोनी, अजय पासवान, भारत पासवान, अखिलेश पासवान, जयशंकर प्रसाद, सुमन गुप्ता, मोहम्मद जैनुल सिद्दीकी, मिथिलेश सिंह, उमाशंकर सिंह,रामानंद पांडे, दीपक सिंह, आशुतोष पांडेय आदि ने राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनने पर पर बधाई दी है. यह भी पढ़ें : विभाग">https://lagatar.in/stuck-in-division-of-departments-congress-needs-finance-food-supply/">विभाग

बंटवारे पर फंसा है पेंच, कांग्रेस को चाहिए वित्त, खाद्य आपूर्ति, कॉमर्शियल टैक्स, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि सहित अन्य विभाग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp