Search

पलामू: मेदनी राय मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में औचक निरीक्षण, शराब व आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Palamu: जिले के मेदिनीनगर सदर एसडीएम आईएएस सुलोचना मीणा के नेतृत्व में देर रात मेदनी राय मेडिकल कॉलेज परिसर के बालक छात्रावास में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान छात्रावास से भारी मात्रा में गांजा, शराब की बोतलें, सिगरेट और लड़कियों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. जांच के दौरान छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राएं इसका विरोध कर रहे थे और कुछ छात्र तो निरीक्षण देखकर भाग भी गए थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/daru1.jpg">

class="aligncenter wp-image-1002929 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/daru1.jpg"

alt="hvhj" width="600" height="400" /> बता दें कि कुछ दिन पहले पलामू डीसी को सूचना मिली थी कि मेदनी राय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राएं शराब का सेवन कर हंगामा करते हैं. इसी सूचना के आधार पर सदर एसडीएम के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने बताया कि 15 कमरे का ही निरीक्षण किया गया, जिसमें बालक छात्रावास से गांजा, शराब की बोतलें, सिगरेट और लड़कियों से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp