Medininagar : पलामू डीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने अधकारियों को बालू समेत सभी खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि कार्ययोजना बनाकर छापेमारी करें और धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, गिरफ्तार करने व जुर्माना लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अटैच माइंस से पत्थर उठाव नहीं करने व अवैध उत्खनन कर पत्थरों को लाने वाले क्रसर संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराएं. डीसी ने अंचल व थाना स्तर से हुई कार्रवाई की समीक्षा की.
उन्होंने अवैध बालू के भंडारण पर रोक लगाने के लिए अंचल व थाना स्तर पर ट्रेंच कटिंग, बैरिकेडिंग करते हुए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. कहा कि ट्रेंच कटिंग से अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. कैटेगरी-1 बालूघाट मुखिया से टैग हैं. छापेमारी कर इसकी अद्यतन स्थिति का जायजा लेना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही अवैध ईंट भट्ठों के संचालकों पर भी कार्रवाई करने व जिला खनन पदाधिकारी को टीम के साथ नियमित स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
55 ईंट भट्ठों से 88 लाख रुपये जुर्माना की वसूली
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिले में फरवरी में अवैध खनन-परिवहन में लगे 34 वाहनों को जब्त किया गया है. 2 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनसे 16.43 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गई है. 13 क्रशर संचालकों व 24 बालू डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द की गई. वहीं, 55 ईंट भट्ठों से 88 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही पत्थर खनन के पट्टेदारों से 72,57,471 रुपये की वसूली की गई है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार समाहरणालय सभागार में उपस्थित थे. जबकि डीटीओ, तीनों एसडीओ, एसडीपीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी सीओ, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने अंग्रेजों को देश से भगाया, भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है : राहुल गांधी