Medininagar: पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित जामे मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई. हाफिजे कुरआन कारी नईम साहब ने पूरे कलामे पाक को जबानी सुनाया. कमेटी के सदर अबुल हसन ने बताया कि रमजान के चांद रात से शुरू हुई तरावीह रमजान के पहले 14वें दिन पूरी हुई. मस्जिद के सेक्रेटरी अब्दुल हसन (पूर्व मुखियां) के मुताबिक, पांकी की जामे मस्जिद में हर साल तरावीह की नमाज होती है. इसमें पांकी शहरी क्षेत्र के लोग शामिल होते हैं. तरावीह की नमाज पूर्णिया के कारी नईम साहब ने पढ़ाई.
मौके पर तरावीह सुनाने वाले कारी साहब को ₹141000 हजार नजराना दिया गया. वहीं जामे मस्जिद के के ईमाम शमस हाशमी साहब को ₹ 41000 हजार, मोजिम साहब को ₹25000 रुपये और मस्जिद के खादिम को ₹6500 सौ० नगद दिया गया. ख़त्मे तरावीह के मौके पर आयोजित मिलाद शरीफ के बाद शिरनी तकसीम हुई. कमेटी के सदस्य और ओहदेदार मो मारूफ अंसारी, अयूब अंसारी, मो इस्राइल अंसारी, मो गोल्डन की मेहनत से यह कार्यक्रम कामयाब रहा.
इसे भी पढ़ें – औरंगजेब कब्र विवाद : नागपुर में कर्फ्यू, फडणवीस ने कहा, योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को निशाना बनाया गया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
great news