Search

पलामू : दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर में 84 दिव्यांगों का परीक्षण

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) :  बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में दिव्यांग यंत्र/उपकरण मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया.सदर प्रखंड को सदर के अलावे नीलांबर-पीतांबरपुर एवं सतबरवा के लिये भी संबद्ध किया गया.शिविर में एलिम्को कंपनी से आये विशेषज्ञों द्वारा कुल 21 प्रकार की विकलांगता वाले दिव्यांगों का निबंधन किया गया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jewelery-theft-by-entering-the-house-in-ulidih-two-arrested/">जमशेदपुर

: उलीडीह में घर में घुसकर आभूषण की चोरी, दो गिरफ्तार दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर में सदर,नीलांबर-पीतांबरपुर,एवं सतबरवा से आये कुल पंजीकृत 84 दिव्यांगों का एलिम्को की ओर से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया.इसी तरह अन्य प्रखंड कार्यालयों में यह शिविर लगाया जायेगा, जहां छुटे दिव्यांग भी अपना मूल्यांकन कर सकेंगे.दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर के लिए तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक जे. विश्वकर्मा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-struggle-for-the-displaced-of-dvc-konar-dam-will-intensify-ramchandra-thakur/">बेरमो

: डीवीसी कोनार डैम के विस्थापितों के लिए संघर्ष होगा तेज : रामचंद्र ठाकुर

निबंधन कराने की अपील

शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने शिविर में आये  दिव्यांगजनों से अधिकाधिक संख्या में निबंधन कराने एवं शिविर का लाभ लेने की अपील की.उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों का परीक्षण करना एवं उन्हें कौन से यंत्र की आवश्यकता है इसका एसेसमेंट करना है.जिसके पश्चात संबंधित दिव्यांग को आवश्यकतानुसार दिव्यांग यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा.उपायुक्त श्री रंजन ने शिविर में मौजूद दिव्यांगों से पेंशन संबंधित जानकारी भी ली. इस पर उपायुक्त ने पेंशन का लाभ नहीं ले रहे दिव्यांगजनों का ऑन स्पॉट पेंशन का फॉर्म भरवाया.इसके अलावे उन्होंने दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित जागरूक किया.इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी,पलामू सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,समाज कल्याण समेत भारी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp