Search

पलामू : घूम-घूम कर लोगों तक जानकारी पहुंचा रहा है रथ, मास्क का हो रहा है वितरण

Medininagar (Palamu) : गुरुवार को पलामू जिले के पाटन प्रखंड में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा जागरूकता रथ के जरिए कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सबसे पहले लोगों के बीच मास्क वितरित किया गया एवं उन्हें दो गज की दूरी बनाकर रहने की अपील की गयी. इसके उपरांत सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने सबसे पहले दो गज की है दूरी बनाए रखना इनका ध्यान….. गीत के जरिए उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में समझाया. नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताया गया कि कोरोना का संक्रमण कैसे फैल रहा है और इसे कैसे रोका जा सकता है. इस दौरान लोगों ने रथ के माध्यम से 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों का टीकाकरण, बुजुर्गों को ऐहतियाती डोज लेने संबंधी जानकारी, कोविड अनुरूप व्यवहार की भी जानकारी ली. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-three-accused-arrested-for-blowing-the-bridge/">गिरिडीह

: पुल उड़ाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जिन लोगों ने  टीका नहीं लिया है वे टीका जरूर लें

मां सरस्वती वंदना मंच की दलनेता कुमारी वंदना मल्लिक ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है वे टीका जरूर लें, कोरोना से लड़ाई में यह सबसे कारगर हथियार है. सांस्कृतिक दल की टीम में संजय कुमार पाठक, राकेश पाठक, नितेश कुमार दूबे, रजनीश पाठक, रवि, प्रतिम, साधुराय, बिरबल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-interstate-bike-thief-gang-busted/">देवघर

: अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का उदभेदन

रथ से दी जा रही जानकारी

एफओबी, डालटनगंज के जागरूकता रथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि विस्तार एवं पीएम किसान योजना के तहत किसान कल्याण एवं ग्रामीण समृद्धि के संबंध में भी जानकारियां प्रकाशित की गयी है. रथ का पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा एवं सिविल सर्जन से संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था. रथ 10 दिनों तक विभिन्न प्रखंडों, गांवों, बाजारों तक घूम-घूम कर जागरूकता फैलाएगा. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp