Search

पलामू : नये साल के नजारों में पेट की खातिर छोटे बच्चों की मजबूरी भी दिखी, बेच रहे थे लकड़ी

Leslieganj (Palamu) : नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड क्षेत्र में लोग एक ओर जहां शनिवार को नए साल का जश्न मना रहे थे, तो दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के डबरा गांव से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर पेट की खातिर छोटे बच्चे लकड़ी बेचने के लिये जा रहे थे. लकड़ी बेचकर अपना जीवन यापन चलाने वाले ये बच्चे जनवरी की सुबह कड़ाके की  ठंड में साइकल से लकड़ी बेचने निकलते थे. पूछे जाने पर अमरेश कुमार(15) ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ लकड़ी बेचकर घर परिवार चलाता है.उसने कहा कि हमारे लिए न सरकार न कोई सिस्टम है. गरीबी के कारण अभी तक स्कूल का मुंह भी नहीं देखा है. अगर लकड़ी नहीं बेचेंगे तो घर का चूल्हा नहीं जल पाएगा. लकड़ी बिक गयी तो समझिये जश्न मन जायेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp