Search

पलामू: तरहसी प्रखंड के टरिया पंचायत की विकास योजनाओं का हाल बेहाल

Palamu: पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के टरिया पंचायत विकास योजनाओं में अंधेरगर्दी मची है. पंचायतकर्मी व अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ है. यह पंचायत में हुए कार्य को देखकर समझा जा सकता है. जलमीनार और सोख्ता निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. जलमीनार के निकट बनाया गया सोख्ता में ढक्कन नहीं लगा गया. जलमीनार से सीढ़ी नदारत है. कई जलमीनार की टंकी मे ढ़क्कन नहीं है. गोगदा गांव के उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क किनारे बने सोख्ता में ढ़क्कन नहीं होने के कारण कई बार लोग उसमें गिर गए हैं. बिना ढक्कन का सोख्ता बड़ी घटना को दावत दे रहा है. वहीं पंचायत के तिरौंधा गांव के हरिजन टोला में लगाए गए जलमिनार में भारी अनियमितता बरती गई है. उसमें फर्स का निर्माण नहीं किया गया है. जलमिनार कई दिनों से खराब है. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-illegal-transportation-of-sand-at-zoro-off-take-from-aurangah-amanat-koyal-river/16547/">पलामू

: बालू की अवैध ढुलाई का काम जोरो पर, औरंगा, अमानत, कोयल नदी से हो रहा उठाव इसे भी देखें-

जल्द होगा सुधार

तिरौंधा हरिजन टोला में जलमिनार के समीप सोख्ता नहीं बनने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है. गांव के आनंद राम, नागेंद्र राम, जमुना राम, और मुनारीक राम आदि लोगों ने कहा कि यहां सोख्ता का निर्माण नहीं होने के कारण चापाकल व जल मीनार का पानी सड़क पर बहता है. सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुका है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तिरौंधा देवी मंडप के पास लगे जलमीनार की यही स्थिति है. इस संबंध में जब पंचायत के मुखिया लक्ष्मी देवी से बात की गई तो अपनी गलती मानते हुए दो दिनों के अंदर सुधारने की बात कही. कहा कि जो भी कार्य अधूरा है उसे पूरा कर लिया जायेगा. पंचायत सेवक प्रेम चौरसिया ने बताया कि सोख्ता निर्माण हमारे समय का नहीं है. फिर भी सोख्ता में ढक्कन लगा देंगे. इसे भी पढ़ें-पलामू:">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-gave-instructions-to-fix-the-system-of-public-distribution/16145/">पलामू:

जन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp