Palamu: पलामू से चतरा जिले को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. लंबे समय से लोग सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. पांकी चौक से अमानत बराज तक सड़कों पर सिर्फ गढ्ढे है. यात्री हिचकोले खाते अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चतरा हजारीबाग सहित गया शहर जाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल लोग दशकों से कर रहे है. वो रास्ता गड्ढे में तबदील हो गया है. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण सड़क की हालत लगातार बदत्तर होते जा रही है.
"बरसात के दिनों में सड़क पर होता है जलजमाव"
राजद नेता नारों सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. इससे कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. राजद नेता ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-each-tax-collector-of-the-municipal-corporation-will-collect-holding-tax-of-five-lakh-rupees/">आदित्यपुर
: नगर निगम के प्रत्येक टैक्स कलेक्टर पांच लाख रुपए वसूलेंगे होल्डिंग टैक्स [wpse_comments_template]
: नगर निगम के प्रत्येक टैक्स कलेक्टर पांच लाख रुपए वसूलेंगे होल्डिंग टैक्स [wpse_comments_template]
Leave a Comment