Search

पलामू : हाइवा के धक्के से साइकिल सवार की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना कर सड़क जाम की

Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) :  हरिहरगंज  थाना क्षेत्र के ढाब बस स्टैंड के नजदीक एनएच 98 पर सोमवार को हाइवा के धक्के से साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान ढाब कला गांव निवासी विनोद विश्वकर्मा उर्फ टुनटुन विश्वकर्मा (50) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नजदीकी दुकान से गेहूं खरीदकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. तभी हरिहरगंज से छतरपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे हाइवा ने उसे पीछे से अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/inter-office-football-competition-for-the-first-time-in-ranchi-from-tuesday-the-inaugural-match-between-ccl-and-mecon/">रांची

में पहली बार अंतर ऑफिस फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार से, सीसीएल और मेकॉन के बीच उद्घाटन मुकाबला
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि हाइवा चालक की भी जमकर पिटाई की गयी और उसे बंधक बनाकर मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम में लंबी दूरी के कई यात्री बसों के साथ ही सवारी वाहन फंसे रहे. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना के बाद बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ बासुदेव राय, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के साथ ही छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ,पिपरा थाना प्रभारी सूरज चेल, पथरा ओपी प्रभारी अजय राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिर लोगों को समझा बुझाकर करीब पांच घंटे तक लगे सड़क जाम को खत्म कराया. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-shortage-of-firefighters-in-the-fire-department-need-for-a-vehicle/">बोकारो:

अग्निशमन विभाग में दमकलकर्मियों की कमी, गाड़ी की भी जरूरत
इसके पहले ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने मृतक के आश्रित को  पारिवारिक लाभ ,विधवा पेंशन ,पीएम आवास योजना का तत्काल लाभ के साथ ही प्रावधानों के तहत राज्य आपदा कोष से मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए हाइवा चालक संपत कुमार को छुड़ाकर अपने कब्जे में लेने के साथ ही हाइवा (बीआर 26 जीए 2161) को जब्त कर लिया. फिर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp