पलामू : बसपा नेता रामजीत राम की पुण्यतिथि मनायी गयी
Hydernagar( Palamu) : हुसैनाबाद शहर के रविदास नगर में रविवार को बसपा नेता रामजीत राम की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गयी. इसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार रवि ने की, जबकि संचालन शिक्षक दिलीप राम ने किया. इस मौके पर दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं ने स्व. रामजीत राम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर बसपा के हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत के वरिष्ठ नेता शेर अली ने कहा कि स्व. रामजीत राम बसपा के सच्चे मार्गदर्शक थे. उन्होंने समाज के हर वर्गों को जोड़ने का काम किया था. उसका असर पिछले विधानसभा में देखने को मिला. आज हमें उनके अधूरे सपने को पूरा करने की जरूरत है. मौके पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय भारती, विधानसभा प्रभारी बीरेंद्र राम, प्रखंड उपाध्यक्ष, परशुराम प्रजापति, कृष्णा राम, प्रेमचंद्र राम, रिशु कुमार, गुड्डु कुमार,फरीद खान, घूरा प्रसाद पाल, जुल्फिकार अली, सखी चंद राम, सोनम कुमार, प्रियंका राज, रीना कुमारी, कुंदन कुमार, सुधीर कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment