Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर प्रखंड़ के बघमनवा गांव का बिजली कनेक्शन विभाग ने काट दिया है. बिजली विभाग ने यह कार्रवाई बकाया बिल जमा नहीं करने के आरोप में काटा है. बी मोड़ स्थित विद्युत सब-ग्रिड के कनीय अभियंता शिवम पांडेय ने बताया कि बघमनवा गांव के उपभोक्ता बहुत दिनों से बिल नहीं दे रहे हैं. कई बार उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने को कहा गया. लेकिन ग्रामीण बकाया बिल नहीं दे रहे हैं. इसलिये बिल वसूली के लिये कनेक्शन काटा गया है. कनेक्शन कटने के बाद पंचायत के मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल बी मोड़ सब स्टेशन पहुंचा.
इसे भी पढ़ें-गोलमुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
जहां प्रतिनिधिमंडल ने कनीय अभियंता शिवम पांडेय से मुलाकात की. मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने कहा कि दो साल तक कोरोना व लॉकडाउन की मार झेल रहे ग्रामीण और किसान अर्थिक तंगी के कारण बिल जमा नहीं कर पाये है. स्थिति सुधरते ही सभी उपभोक्ता बकाया बिल का भुकतान कर देंगे. उन्होंने विद्युत विभाग से आग्रह किया कि विद्युत कनेक्शन जोड़कर फिर से बिजली बहाल की जाए. जेई शिवम पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा.प्रतिनिधिमंडल में कई ग्रामीण शामिल थे.