Sanjeet Yadav Medininagar: आंगनबाड़ी में सेविका और सहायिका की चयन प्रक्रिया विवादों के घेरे में है. मामला जिले के नौडीहा प्रखंड और मनातू प्रखंड का है, जहां आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के पद की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नौडीहा प्रखंड के कूहकुहकला में आंगनवाड़ी सेविका के लिए संजू यादव का चयन किया गया है. उनकी जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठ रहे हैं. उपलब्ध कागजात के अनुसार संजू उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. लेकिन पलामू के नौडीहा प्रखंड से जाति प्रमाण पत्र बनाकर बहाली की गई है. नियम के अनुसार जिसका जहां पर जन्म स्थल हो वहीं से जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है. लेकिन संजू का जाति प्रमाण पत्र पलामू से बनाया गया है. वहीं मनातू प्रखंड में भी सेविका पद के बहाली में भारी गड़बड़ी की गई है. जिसे लेकर पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता भी सदन में मामला उठा चुके हैं. इसी तरीके से पलामू के कई प्रखंडों में आंगनवाड़ी में सेविका एवं सहायिका पद की चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की सूचना लगातार जिला प्रशासन को मिल रही है. इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इधर समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि नौडीहा प्रखंड और मनातू प्रखंड में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/1-89.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल
गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
Leave a Comment