Search

पलामू :  साइबर फ्रॉड के झांसे में फंसी महिला ने फ्रॉड के खाते में डाल दिए 33 हजार रुपए

Nilambar Pitambarpur/Palamu : प्रखंड में साइबर धोखाधड़ी का एक मामला सोमवार को सामने आया है. जहां प्रखंड के सोंस गांव निवासी रविशंकर की पत्नी लक्ष्मी कुमारी से धोखाधड़ी करने वाले ने 33 हजार रुपए फोन पे पर एवं खाते में डलवा लिए. सोमवार को 11 हजार रुपए और फ्रॉड के खाते में डालने लक्ष्मी और उसके पति अविनाश सिन्हा के सीएसपी में पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें-हुसैनाबाद">https://lagatar.in/two-students-of-hussainabad-had-gone-to-banaras-to-take-the-examination-died-due-to-drowning-in-the-ganges-river/">हुसैनाबाद

के दो छात्र बनारस गए थे परीक्षा देने, गंगा नदी में डूबने से मौत तभी सीएसपी संचालक ने पूछताछ में मामले को समझ लिया और ग्राहक को एसबीआई के शाखा प्रबंधक संजय कुमार वर्मा के पास ले गए. जानकारी देते हुए रविशंकर ने बताया कि 4 जून को फोन आया कि कौन बनेगा करोड़पति से आप 25 लाख रुपए जीत चुके हैं. इसके लिए 45 हजार जीएसटी का पैसा आपको जमा करना पड़ेगा. फ्रॉड के बहकावे मे आकर रवि शंकर की पत्नी लक्ष्मी ने फ्रॉड के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर 9102438229 में 7 हजार रुपए तथा 7631319940 में 20 हजार रुपए एवं खाता संख्या 39745093592 में 6 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tree-fell-on-top-of-standing-train-at-gomo-station-passengers-saved-their-lives-by-jumping/">धनबाद

: गोमो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर गिरा पेड़, यात्र‍ियों ने कूद कर बचाई जान फिर 11 जून को शेष बचे हुए पैसे डालने को कहा. जिसे डालने सीएसपी में गयी थी. जिसके बाद सीएसपी संचालक को शक हुआ और वे बैंक तक लेकर आए. इस मामले में शाखा प्रबंधक ने तत्काल फ्रॉड के अकाउंट नंबर को होल्ड लगा दिया है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि फ्रॉड का खाता जाकिर खान के नाम से संचालित है. जो बुरारी दिल्ली का रहने वाला है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp