Search

पलामू : सेना और पुलिस जवान के घरों में चोरी,12 लाख रुपये के जेवरात ले गये चोर

Untai Road / Palamu : थाना क्षेत्र के लहर बंजारी के सिरहा गांव में सेना और पुलिस जवान के घरों में चोरी हुई है. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह पूरे मामले का खुलासा हुआ. दोनों घरों में सिर्फ बुजुर्ग रहते हैं. चोरी की घटना सेना के जवान विपिन सिंह और पुलिस जवान अभय सिंह के घर में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों घर से करीब 12 लाख के जेवरात और अन्य सामानों की चोरी हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों घरों में चोर खिड़की तोड़कर घुसे थे. चोरों ने घर के अंदर रखी अलमीरा और बक्शे को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-dead-body-of-a-person-found-in-the-pond/">गढ़वा:

तालाब में मिला एक व्यक्ति का शव सेना के जवान बिपिन सिंह के घर में उनके बुजुर्ग पिता और माता रहा करते हैं. दोनों को चोरी का अहसास तक नहीं हुआ था. विपिन सिंह राजस्थान में तैनात हैं, जबकि अभय सिंह के घर में सिर्फ बुजुर्ग माता रहते हैं. दोनों घर एक दूसरे से 100 मीटर की दूरी पर हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद उंटरी रोड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. चोरों ने कुछ सामान आस पास के खेतों में फेंक दिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp