Palamu : पाटन प्रखंड के किशनपुर स्थित बैंक रोड में रति ज्वेलर्स के ग्रिल (शटर) का ताला सबल से तोड़ कर चोर अंदर घुसे और 1 केजी चांदी, शो केश काउंटर में रखे लगभग 2लाख 50 हजार के जेवरों का चोरी कर ली. चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. घटना 12 बजे रात के बाद की बताई जा रही है. लोगों ने घटना की सूचना किशनपुर ओपी प्रभारी को दी. ओपी प्रभारी निलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रभात किरण सलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. निलेश कुमार ने कहा कि पुलिस हरएक बिंदु पर छानबीन कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान जल्द होगी
पुलिस अधिकारी ने कहा, जल्द ही आरोपियों को पुलिस ढूंढ निकालेगी कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान जल्द होगी. दुकानदार राजू सोनी ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर आ गये थे. पलामू जिला स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय सोनी, पाटन स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अजय सोनी, स्वर्णकार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी समेत कई लोगों ने इस मामले के उध्भेदन की मांग जिला प्रशासन से की है.
पाटन पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.