Search

पलामू :  हरिहरगंज में सार्वजनिक जलमीनार से सोलर प्लेट और स्टार्टर की चोरी

Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) :  हरिहरगंज थाना के पथरा गांव के वीरकुंवर स्थान पर में बने सार्वजनिक जल मीनार का सोलर प्लेट और  स्टार्टर चोरी चली गयी है. इस संबंध में गांव के ही मितलाल भुईया ने शुक्रवार को हरिहरगंज थाने तथा बीडीओ कार्यालय में लिखित सूचना दी है. थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि 15 मार्च की रात चोरों ने सोलर प्लेट तथा स्टार्टर की चोरी कर ली. घटना की पुष्टि करते हुए पूर्व मुखिया सुरेश चौधरी ने पेयजल की समस्या के निदान के लिए दूसरी जल मीनार बनवाने की मांग की है. मालूम हो कि इससे पहले सरसोत पंचायत के ही अकौनी गांव में बनी जल मीनार से 10 मार्च की रात चोरों ने सोलर प्लेट, स्टार्टर तथा तार की चोरी कर ली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp