Palamu : चैनपुर(पलामू) थाना क्षेत्र की पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ गांव में एक ही रात दो बंद घरों में चोरी हुई. चोरों ने एक ही तरीके से दोनों घरों में लगे बड़े-बड़े ताले तोड़कर दोनों घरो से महंगे आभूषण समेत नकदी की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार एक घर के मालिक कोल्हुआ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश दूबे अपने बच्चों सहित पूरे परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं.
मनोज दूबे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं
दूसरे घर के मालिक मनोज दूबे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. बताया जाता है कि बिंदेश दूबे के घर से 4 सेट गहने और 1 लाख नकद की चोरी हुई है जबकि मनोज दूबे के घर से दो लाख के गहने और 10 हजार कैश की चोरी हुई है. लोगों का मानना है कि कबाड़ी वाले लोग आते हैं और बंद घरों की रेकी करते है फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.