Hariharganj , Medininagar ( Palamu) : शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप गोल्डन मोबाइल शॉप में बीते 18 दिसंबर की रात चोरी कांड में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस सम्बन्ध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांड के अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला में दाउदनगर थाना मदनपुर थाना करमा थाना तथा जिला अरवल के कलेर थाना क्षेत्र में जाकर छापेमारी की गयी और इस कांड में फरार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से इस कांड में चोरी गए कुल 12 स्मार्टफोन एवं एक कीपेड फोन व एक लैपटॉप बरामद किये गये हैं. इसे भी पढ़ें-
पलामू">https://lagatar.in/palamu-postmen-demonstrated-against-the-action/">पलामू : कार्रवाई के विरोध में डाकर्मियों ने किया प्रदर्शन
इस गिरोह में सात सदस्य हैं
अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है. जिसमें 7 सदस्य हैं, जो चार चक्का वाहन से झारखंड एवं बिहार में कहीं भी जाकर बैंक एवं दुकान में चोरी करते हैं और इन्हीं 7 व्यक्तियों द्वारा गोल्डन मोबाइल शॉप में चोरी की गयी थी. इस कांड में अपराधी बैंक एटीएम तोड़कर पैसा चुराने जैसे कई गंभीर घटना का अंजाम दिए हैं एवं कई बार जेल भी जा चुके हैं . इस कांड में संलिप्त शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम बंटी कुमार (गौरव ग्राम कस्मा जिला औरंगाबाद) ,वसंत चौहान (ग्राम मोहब्बतपुर थाना शेरघाटी जिला गया), शंभू कुमार (उंचकुंधी थाना दाउदनगर) है. जबकि फरार अभियुक्तों में अनिल पासवान, ग्राम डुमरी थाना अंबा, धर्मेंद्र भुईया ग्राम मौलवी दीघा थाना सलैया, गुड्डू राहुल औरंगाबाद सत्या सलैया का रहनेवाला है. इसे भी पढ़ें-
आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ward-10-councilor-mahendra-sardar-dies-in-vellore/">आदित्यपुर : वार्ड 10 के पार्षद महेंद्र सरदार का वेल्लोर में निधन
पुरस्कृत किये जाएंगे पुलिसकर्मी
छापामारी दल में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एसआई सोनू कुमार दास, नीतीश कुमार, एएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह व सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा के रामनारायण विश्वकर्मा शामिल हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कांड में चोरी गए सामान की बरामदगी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. [wpse_comments_template
Leave a Comment