पलामू : देशी शराब के अवैध कारोबार में तीन धराये, दो फरार
Anuj Kumar Hydernagar (Palamu) : पलामू पुलिस ने देशी शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को धर दबोचा है. जबकि इस मामले में शामिल दो लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लोगों में पप्पू मुहर, जितेंद्र मुशहर एवं राजकुमार मुसर शामिल है. सभी हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगड़ा गांव के रहने वाले हैं.जबकि पुलिस की पकड़ से बाहर बबलू मेहता एवं गोरी पासवान हैदर नगर के चिचरैया के रहने वाले हैं. इस मामले में जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, पुलिस को इनके पास 176 प्लास्टिक बोतल में बंद देसी शराब बरामद की गयी है. पूछे जाने पर उनके पास शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं मिली है. पुलिस उनकी गंभीरता से तलाश कर रही है. इस बाबत हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हैदरनगर से अवैध शराब की बिक्री बिहार के क्षेत्र में की जा रही है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि दो लोग भागने में सफल रहे हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment