Search

पलामू : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन घायल, एक रेफर

Hariharganj (Palamu) :  शहर स्थित ब्लॉक कार्यालय के निकट शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा निवासी आकाश साव (30 वर्ष), बबलू राम (20 वर्ष) तथा गोलू कुमार राजवंशी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आकाश साव की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तीनों युवक नशे की हालत में थे और हरिहरगंज की ओर से लौट रहे थे. तभी ब्लॉक कार्यालय के निकट एनएच 98 पर बाइक असंतुलित हो गयी और तीनों गिरकर घायल हो गये. इसे भी पढ़ें – पलामू">https://lagatar.in/5-new-cases-of-corona-in-palamu-the-number-of-infected-has-increased-to-21/">पलामू

में कोरोना के 5 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 21
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp