Medininagar: सदर प्रखंड के सुआ के सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय से तीन बच्चे भाग गए. तीनों बच्चे अंधेरे का फायदा उठाकर भागे हैं. आवासीय विद्यालय के वार्डन ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस और जिला प्रशासन को दी है.
जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक और सदर सीओ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है और बच्चे की खोजबीन जारी है. हालांकि कुछ बच्चों के पता रांची में चला है. सुबह बच्चों को लाने के लिए टीम रांची जाएगी. बता दें कि सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में अनाथ बच्चे पढ़ते हैं.
कुछ दिन पहले इस स्कूल में बच्चों ने हंगामा भी किया था. बच्चों का कहना था कि इस स्कूल में क्लास रूम नहीं है. पढ़ने में काफी दिक्कत होती है. लेकिन इन सब बातों को जिला प्रशासन संज्ञान में नहीं लिया था.
इसे भी पढ़ें- सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान