Search

पलामू :  लूटपाट में शामिल तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार,पिकअप वैन और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

Chhatarpur (Palamu) :  पुलिस  ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधकर्मी एक पिकअप वाहन  और  स्विफ्ट डिजायर कार को लूट कर ले जा रहे थे. इस सम्बंध में थाना प्रभारी शेखर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर-जपला मुख्यपथ पर जपला की ओर से कुछ अपराधकर्मी चोरी के  एक पिकअप वाहन के साथ आ रहे है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-fellowship-program-started-in-vaidyanath-shankar-eye-hospital/">देवघर

: वैद्यनाथ शंकर नेत्र चिकित्सालय में फेलोशिप प्रोग्राम शुरू इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार समेत आरक्षियों के साथ उक्त पथ गस्ती करने लगे. तभी पिकअप वाहन (संख्या बीआर 26जीबी 2383)  को आते देखा. तत्काल उस वाहन को रोक कर कागजात की मांग की गयी तो चालक कलेन्द्र कुमार (पिता राम बच्चन सिंह थाना करहगर रोहतास बिहार) कागजात नहीं दिखा पाये. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-people-of-haidernagar-are-troubled-by-the-eyes-of-electricity-as-soon-as-the-summer-starts/">पलामू

: गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली से हैदरनगर के लोग परेशान वही पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर (बीआर01ई डब्ल्यू 2444 ) को रोक गया. जिसमें से एक मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह अंधेरा और जंगल का लाभ उठा फरार हो गया. उक्त दोनों वाहनों से दीपक कुमार, पंकज कुमार दोनों थाना दिनारा समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp