Palamu: प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को हर जगह मुस्तैद रहना पड़ता है. इस दौरान उनका सामना अपराधियों से होता है. इसी क्रम में पलामू पुलिस को सफलता मिली. पलामू पुलिस ने डब्लू सिंह गिरोह के तीन अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में सोनू दुबे बारहलोटा, प्रेम कुमार दुबे विश्रामपुर और सोनू सिंह बिश्रामपुर के रहने वाले है. तीन मौके पर पकड़े गये जबकि एक अपराधी लव फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-पलामू में राजू तिर्की गिरोह के तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया. पुलिस की मानें तो ये अपराधी गिरोह डब्ल्यू सिंह के लिए काम किया करते थे. सभी भवन निर्माण विभाग में ठेका मैनेज और टेंडर पेपर खरीदने आये थे. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-देवघर में अपराधी हुए बेलगामः तीन युवकों की गोली मारकर हत्या, मौके से पिस्टल बरामद
कानून का पालन होगा
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर में खास गिरोह द्वारा टेंडर मैनेज करने का जो कार्य चल रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि पैसे कमाने के बहुत से रास्ते हैं जो कानून के दायरे में रह कर किये जा सकते हैं.
एसपी के नेतृत्व में सभी के गिरफ्तारी हुई है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ के विजय शंकर, थाना प्रभारी अरुण माहथा, टीओपी थाना प्रभारी रंजीत सिंह और अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-जसीडीहः शराब दुकान के मैनेजर से 1.50 लाख की लूट, अपराधियों ने मैनेजर को जमकर पिटा