में सोडियम सिलिकेट से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल
क्या है मामला
28 जुलाई की रात उग्रवादी ने ग्रामीणों की पिटाई की थी. जेजेएमपी के एरिया कमांडर सुंदर और अन्य सदस्यों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी कृष्णा मोची और काशीनाथ सिंह के घर पर जाकर उनकी पिटाई की थी. इसको लेकर कृष्णा मोची ने 30 जुलाई 2021 को रामगढ़ थाना कांड संख्या 28/ 2001 के तहत मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें -अगस्त">https://lagatar.in/coronas-third-wave-in-august-peak-in-october/121779/">अगस्तमें ही कोरोना की तीसरी लहर का कहर,अक्टूबर में पीक पर,डेढ़ लाख केस हर दिन – IIT एक्सपर्ट्स [wpse_comments_template]
Leave a Comment