Search

पलामू: स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे तीन लुटेरे गिरफ्तार

Medininagar: पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट की स्कॉर्पियो, एक चाकू और चार मोबाइल बरामद किया है. बता दें कि पलामू के छतरपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि बटाने डैम के इलाके में चार लुटेरे ने एक स्कॉर्पियो को लूटकर भाग रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इसी क्रम में बदमाशों का स्कॉर्पियो नेशनल हाइवे 98 के सिलदाग मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद तीनों लुटेरे वाहन से निकलकर भाग रहे थे. इसी बीच में पुलिस ने दौड़कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा का रहने वाला दीपक विश्वकर्मा, जंगवल के का रहने वाला प्रवेश यादव और पिपरा थाना क्षेत्र के मसूरिया के रहने वाले नागेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp