Medininagar: जिले केबी मोड़ से ऊंटारी रोड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर कुल्ही ईंट भट्ठे के नजदीक खजुरिया नाला के समीप मंगलवार को नीलगाय के धक्के से तीन बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए. जिससे तीनों घायल हो गए. राहगीरों ने मौके पर एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर भेजवाया. सभी मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के लिमुआटिकर बिहरा गांव के निवासी अमित कुमार, अभिषेक कुमार सिंह व विवेक शर्मा हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एक ही बाइक पर तीनों केबी मोड़ से ऊंटारी रोड़ की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में कुल्ही खजुरिया नाला के नजदीक मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गए. जब राहगीरों ने देखा तो एंबुलेंस को सूचना देकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर भेजवाया. इसे भी पढ़ें – यौन">https://lagatar.in/sexual-harassment-case-pastor-bajinder-sentenced-to-life-imprisonment-by-pocso-court-in-mohali/">यौन
उत्पीड़न केस : पादरी बजिंदर को आजीवन कारावास, मोहाली के पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा
पलामू: सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल

Leave a Comment