Palamu: पलामू जिले के मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र सुआ कौड़ियां में सौहार्द से मुहर्रम मनाने को लेकर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का विस्तार किया गया. पहली बार हिंदू समाज से टाइगर कुमार को जनरल अध्यक्ष बनाया गया. पुरानी व नई कमेटी ने मिलाकर 100 सदस्यीय टीम गठित की. जनरल अध्यक्ष टाइगर कुमार ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है. जिस तरह दोनों समुदाय के लोग पर्व मनाते आ रहे हैं इस वर्ष भी और धूमधाम से मुहर्रम पर्व को मनाया जाएगा और इस साल नए अंदाज में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम मनाया जाएगा. मोहर्रम को लेकर पूरे सुआ कौड़ियां में विशेष रुप से लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें-राजस्थान">https://lagatar.in/earth-shook-in-rajasthans-jaipur-4-4-magnitude-earthquake-occurred/">राजस्थान
के जयपुर में धरती हिली…अलस्सुबह 4.4 तीव्रता का भूकंप आया [wpse_comments_template]
पलामू: मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल अध्यक्ष बने टाइगर कुमार

Leave a Comment